लोकतंत्र मजबूत करने के लिए वामपंथी राजनीति को ताकत दें

भागलपुर:भाकपा माले के केंद्रीय समिति सदस्य मो सलीम ने मंगलवार को खलीफाबाग चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में भाजपा उन्माद की राजनीति कर रही है. इससे गंगा-जमुनी तहजीब व सामाजिक ताने-बाने को खतरा पैदा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की कोशिश भागलपुर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:17 AM

भागलपुर:भाकपा माले के केंद्रीय समिति सदस्य मो सलीम ने मंगलवार को खलीफाबाग चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में भाजपा उन्माद की राजनीति कर रही है. इससे गंगा-जमुनी तहजीब व सामाजिक ताने-बाने को खतरा पैदा हुआ है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की कोशिश भागलपुर में भी हुई. उन्होंने कहा कि जदयू सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद राज्य भर में 622 से अधिक इस तरह की छोटी-बड़ी घटनाएं हुई हैं. उन्होंने चुनावी सफलता के लिए भाजपा पर धन-बल का सहारा लेने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने का दावा करने वाले जदयू, राजद व कांग्रेस के महागंठबंधन की साख व विश्वसनीयता पर सैकड़ों सवाल हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति को पीछे धकेलने की ताकत वामपंथी राजनीति में ही है.

बिहार को आधुनिक-लोकतांत्रिक बनाने के लिए वामपंथ को ताकत देने की जरूरत है. उन्होंने भाकपा माले के प्रत्याशी सैयद बशर अली को वोट देने की अपील की. इस मौके पर जिला सचिव रिंकु, गौरी शंकर, प्रवीण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version