21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवर ने भाभी को पीट कर मार डाला

भागलपुर :सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरदोह गांव में जमीन विवाद में देवर ने भाभी को डंडे से पीट कर मार डाला. घटना रात लगभग सवा सात बजे की है. भाभी किरण को जान से मार देने के बाद अजय अपनी पत्नी और बच्चों सहित वहां से भाग निकला. घटना के बाद मृतक के घर […]

भागलपुर :सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरदोह गांव में जमीन विवाद में देवर ने भाभी को डंडे से पीट कर मार डाला. घटना रात लगभग सवा सात बजे की है. भाभी किरण को जान से मार देने के बाद अजय अपनी पत्नी और बच्चों सहित वहां से भाग निकला. घटना के बाद मृतक के घर पर मातम का माहौल है. जिस समय अजय मंडल ने अपनी भाभी को मारा उस समय घर पर कोई पुरुष नहीं था. घटना की जानकारी मिलते ही सबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी और लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.
माय के ख्याल के राखतै हो : पत्नी किरण की हत्या की खबर सुनते ही नवल बेहोश हो गया. वह पत्नी से लिपट कर रोने लगा. वह विश्वास नहीं कर पा रहा था कि उसकी पत्नी अब दुनिया में नहीं है. वह बार-बार यही कह रहा था कि उसकी बूढ़ी मां का ख्याल कौन रखेगा. नवल के पिता रामेश्वर मंडल ने बताया कि तीनाें बहुओं में किरण ही थी जो उन्हें साथ रखने के लिए तैयार हुई. रामेश्वर मंडल और उसकी पत्नी सविता का ख्याल इस उम्र में कौन रखेगा इस पर सवाल उठ गया है.
बच्चों की देखभाल कौन करेगा : किरण की हत्या के बाद उसके बच्चों की देखभाल एक बड़ी समस्या हो गयी है. नवल के पास पिकअप वैन और ट्रैक्टर है जिसे वह भाड़े पर चलाता है. नवल और किरण के तीन बच्चे हैं. दो लड़के 10 और 12 साल के जबकि बेटी आठ साल की है. मां के शव के पास रो रहे बच्चों को लोग चुप करा रहे थे, पर सच तो यही है कि अब उसकी मां इस दुनिया में नहीं है.
पकड़ा जाता तो छोड़ते नहीं : भाभी की निर्मम हत्या करने वाले अजय को लेकर गांव के लाेगों में काफी गुस्सा था. लोग कह रहे थे कि अगर वह भागता नहीं, तो उससे बदला ले लिया जाता. घटनास्थल पर गिरे खून को देख कर लोगों में काफी आक्रोश था. घटनास्थल पर दीपक सिंह भी पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत रहने की सलाह दी. उन्होंने पुलिस को अपना काम करने देने की अपील की. आस-पास के लोग कह रहे थे कि हत्यारे ने अपने भाई की जिंदगी तो बरबाद कर ही दी साथ ही अपनी जिंदगी भी बरबाद कर ली.
चर्चा यह भी थी : नवल की पत्नी किरण की हत्या को लेकर गांव में हर तरफ चर्चा हो रही थी. नवल के परिजनों के अलावा गांव के दूसरे लोग कह रहे थे कि अजय को भड़काने में भूमाफियाओं का है हाथ. लोगों ने बताया कि अजय कुछ आपराधिक चरित्र के लोगों के साथ उठने बैठने लगा था.
उन अपराधियों का भूमाफियाओं से संपर्क है. भूमाफिया अजय की जमीन पर नजर लगाये हुए है. वह अजय की जमीन खरीदना चाह रहा था. अजय को जमीन वापस नहीं मिलती देख उसे भड़काया, जिसका नतीजा इस रूप में सामने आया. नवल के परिजनों ने कहा कि श्याम और शंकर नाम के शराबी अजय को बिगाड़ने में लगे थे.
क्या है विवाद
छोटी सरदोह के रामेश्वर मंडल के तीन बेटे और पांच बेटियां हैं. सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. रामेश्वर मंडल के तीन बेटों में नवल मंडल सबसे बड़ा उसके बाद अजय मंडल और सबसे छोटा मनोज मंडल है. घर की जमीन का बंटवारा एक साल पहले हुआ. बंटवारे के बाद बड़े भाई नवल के हिस्से में अजय और मनोज की कुछ जमीन और दो-दो पक्के और कच्चे कमरे आये़. बदले में नवल ने भी दूसरी जगह की जमीन अजय को रजिस्ट्री कर दी. नवल के हिस्से में पड़े कमरे के बदले में यह तय हुआ कि नवल अजय को डेढ़ लाख रुपये और मनोज को एक लाख रुपये देगा. सोमवार को नवल अजय को पैसे देने के लिए तैयार हुआ, लेकिन अजय पैसे लेने के लिए तैयार नहीं हुआ. अजय अपनी जमीन वापस चाहता था. इस को लेकर मंगलवार को अजय ने किरण को मार डाला.
हां मेरा बेटा हत्यारा है
गलत का कोई साथ नहीं देता. गलत करने वाला चाहे बेटा ही क्यों न हो. बहू की हत्या से आहत नवल के पिता रामेश्वर मंडल ने सभी के सामने कहा कि उनका बेटा अजय हत्यारा है. उसने उनकी उस बहू की हत्या कर दी, जो पूरे घर का ख्याल रखती थी. रामेश्वर मंडल गिरधारी साह हटिया में सब्जी की दुकान चलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें