सुधर जायें, नहीं तो भाजपा दिल से निकाल देगी : शाह

भागलपुर:भागलपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कड़े तेवर में थे. उन्होंने पार्टी के भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के बहाने चुनाव के दौरान सभी जगह पार्टी की राह में रोड़ा बन रहे भीतरघातियों को कड़े शब्दों में कहा कि कुछ लोग भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रहे हैं. उनके पास अभी समय है. उन्होेंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:19 AM
भागलपुर:भागलपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कड़े तेवर में थे. उन्होंने पार्टी के भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के बहाने चुनाव के दौरान सभी जगह पार्टी की राह में रोड़ा बन रहे भीतरघातियों को कड़े शब्दों में कहा कि कुछ लोग भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रहे हैं. उनके पास अभी समय है. उन्होेंने पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने वाले लोगोें को मनाते हुए उन भूलों को पार्टी के लिए काम करने को कहा, तो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पार्टी के लोगों को चेताया कि सुधर जायें, नहीं तो जिनके दिल में पार्टी नहीं है, तो वे पार्टी के दिल में भी दिवाली के बाद नहीं रहेेंगे.
प्रत्याशी को नहीं पार्टी को देखिये
उन्होंने मंगलवार को शहर के एक होटल में व्यवसायियों की बैठक में हिस्सा लिया. इसमें श्री शाह ने पार्टी के बागियों से स्पष्ट कहा कि आप प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे को नहीं देखिये, बल्कि भाजपा को देखिये और उन लोगों को एक्सपोज कीजिये, जो पार्टी प्रत्याशी की जीत की राह में रोड़ा बन रहे हैं.
आप लोग सभी मतभेद भुला कर सुबह का भूला शाम तक यानी मतदान के पहले तक घर यानी भाजपा में आ जायें.
भीतरघाती 10 नवंबर तक पार्टी से निकाल दिये जायेंगे
जो लोग भाजपा की जीत में बाधा बन रहे हैं और भीतरघात कर रहे हैं वे लोग काउंटिंग के दो दिन के अंदर यानी 10 नवंबर तक पार्टी से निकाल दिये जायेंगे. भीतरघात करनेवाले सुधर जायें और पार्टी के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पार्टी का साथ दें. उन्होंने कहा कि अर्जित शाश्वत की पीठ पर आप सभी अपना-अपना हाथ रख दीजिये, मैं वादा करता हूं कि भाजपा सरकार में भागलपुर विकास की राह पर सरपट दौड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version