55 लोगों के गुम हुए मोबाइल को वापस कराया गया

55 मोबाइलों को उनका गुम हुआ मोबाइल वापस कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:03 AM

ऑपरेशन मुस्कान के तहत शुक्रवार को भागलपुर पुलिस ने जिला में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी के मामलों को बरामद कर उनके धारकों को सौंप दिया. शुक्रवार को सिटी एसपी के कार्यालय में सिटी डीएसपी की मौजूदगी में एक कार्यक्रम के तहत मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल सौंपा गया. सिटी एसपी राज ने बताया कि भागलपुर पुलिस की तत्परता से ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए कुल 55 मोबाइल फोन जिनका मूल्य करीब 15 लाख रुपये है उन्हें बरामद किया गया. उनके धारकों को लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटायी गयी. इधर धारक भी मोबाइल पाकर गदगद हो उठे. दुकान पर कब्जा के आरोप को लेकर काउंटर केस दर्ज तातारपुर थाना क्षेत्र के एमपी द्विवेदी राेड में दुकान पर कब्जा करने काे लेकर दाे पक्षाें के बीच हुए विवाद को लेकर काउंटर केस दर्ज किया गया है. तातारपुर थाना में दर्ज कराये गये केस में एक पक्ष से बालमुकुंद झुनझुनवाला ने सीताराम झुनझुनवाला, मंजू, निलेश, नितेश पर दुकान का ताला ताेड़ने का आराेप लगाया है. तो दूसरे पक्ष से अंजू झुनझुनवाला ने मुरारी कुमार झुनझुनवाला व बालमुकुंद झुनझुनवाला पर मारपीट करने व दुकान कब्जा करने का आराेप लगाया है. आराेप है कि 25 अगस्त की रात 8 बजे उन दाेनाें ने दुकान पर ताला लगा दिया था. रौनक हत्याकांड : रिमांड पर लिये गये अभियुक्तों से पूछताछ जारी शहर में हुए चर्चित रौनक हत्याकांड मामले में जेल से 72 घंटे के रिमांड पर लाये गये अभियुक्तों से पूछताछ शुक्रवार को भी जारी रही. मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिये गये हत्याकांड के साजिशकर्ता अमित मंडल और शूटर दिलखुश से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. मामले में पुलिस को हत्या से अलग भी कई जानकारियां मिली हैं. हालांकि पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. शनिवार को रिमांड पर लिये गये अभियुक्तों को वापस जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version