हेलीपैड पर बदइंतजामी पर बिफरे शरद
हेलीपैड पर बदइंतजामी पर बिफरे शरद अनुमंडल कार्यालय ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जगदीशपुर मनोज कुमार की लगायी थी डयूटी हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हबीबपुर थाना की जिम्मेवारी वरीय संवाददाता, भागलपुर करोड़ी बाजार स्थित मुसलिम हाइस्कूल स्टेडियम के हेलीपैड पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी का हेलीकॉप्टर […]
हेलीपैड पर बदइंतजामी पर बिफरे शरद अनुमंडल कार्यालय ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जगदीशपुर मनोज कुमार की लगायी थी डयूटी हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हबीबपुर थाना की जिम्मेवारी वरीय संवाददाता, भागलपुर करोड़ी बाजार स्थित मुसलिम हाइस्कूल स्टेडियम के हेलीपैड पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी का हेलीकॉप्टर उतरते ही दोनों नेताओं को ग्रामीणों ने घेर लिया. इससे दोनों नेताओं के साथ-साथ हेलीकाॅप्टर की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गयी. जदयू के स्थानीय नेताओं ने दोनों को वहां से निकाला और सभास्थल ले गये. इस बदइंतजामी के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशासन को जमकर कोसा और दिल्ली जाकर निर्वाचन आयोग को पूरे मामले की शिकायत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अपने 42 वर्ष के राजनीतिक इतिहास में इस तरह की व्यवस्था पहली बार देखी. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर उतारने की जिस जगह व्यवस्था की गयी, वहां बदइंतजामी थी. जिला प्रशासन की इस लापरवाही की शिकायत आयोग को करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में उनके कई चुनावी सभा का आयोजन होना है. अगर हेलीकाॅप्टर में कोई गड़बड़ी हो जाती है तो वे उन सभा में भाग नहीं ले पायेंगे. यह थी प्रशासन की व्यवस्था एसडीओ कार्यालय की ओर से हेलीपैड पर दंडाधिकारी के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जगदीशपुर मनोज कुमार को तैनात किया था, जबकि सुरक्षा की जिम्मेवारी हबीबपुर थाना को दी गयी थी.