घंटाघर चौक के पास हजारों लीटर पानी बहा

घंटाघर चौक के पास हजारों लीटर पानी बहा- फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : बुधवार को घंटाघर स्थित जल मीनार के पास के पास लगी चाभी का भल्ब खराब हो जाने से सड़क पर हजारों लीटर पानी बहने लगा. लोग समझ नहीं पाये आखिर इतना पानी तुरंत कैसे आ गया़ यह पानी घंटाघर रोड से कचहरी चौक तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:12 PM

घंटाघर चौक के पास हजारों लीटर पानी बहा- फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : बुधवार को घंटाघर स्थित जल मीनार के पास के पास लगी चाभी का भल्ब खराब हो जाने से सड़क पर हजारों लीटर पानी बहने लगा. लोग समझ नहीं पाये आखिर इतना पानी तुरंत कैसे आ गया़ यह पानी घंटाघर रोड से कचहरी चौक तक चला गया. पूरे सड़क पर पानी बहने लगा. इस बात की सूचना मिलने पर पैन इंडिया के कर्मचारी ने आकर खराब भल्ब को ठीक किया. इस बीच दो घंटे तक पानी बहता रहा. पैन इंडिया की हेड पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि घंटाघर के पास के पास के भल्ब को ठीक कर लिया गया है़

Next Article

Exit mobile version