शादी से नाराज लड़की ने गंगा में छलांग लगायी

भागलपुर: शादी से नाराज एक लड़की ने बुधवार की दोपहर विक्रमशिला सेतु के पाया नंबर चार- पांच के बीच से गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि मौके पर नाविक ने लड़की को डूबने से बचा लिया. करीब दो से तीन घंटे तक लड़की बेहोशी की हालत में रही. पार्षद पति मो जफर व बरारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:16 PM

भागलपुर: शादी से नाराज एक लड़की ने बुधवार की दोपहर विक्रमशिला सेतु के पाया नंबर चार- पांच के बीच से गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि मौके पर नाविक ने लड़की को डूबने से बचा लिया. करीब दो से तीन घंटे तक लड़की बेहोशी की हालत में रही. पार्षद पति मो जफर व बरारी के लोगों ने लड़की का प्राथमिक उपचार कराने के बाद बरारी पुलिस के हवाले कर दिया.

पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती थी. आगे की पढ़ाई करने के बाद नौकरी करना चाहती थी. लेकिन परिवार के लोगों ने उसकी शादी जबरदस्ती एक उम्रदराज व्यक्ति से करा दी. उसके पति साहेबगंज झारखंड में रेलवे की नौकरी करते हैं. लड़की अपना घर बेगूसराय बताती है.

लड़की ने पुलिस को बताया कि शादी से वह नाखुश थी. इस बात का जिक्र हमेशा मां-पिता को किया करते थे. घटना के दिन वह इंटरसिटी ट्रेन से भागलपुर पहुंची. ऑटो से विक्रमशिला सेतु पहुंची.इधर, बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि लड़की के परिजन व पति को सूचना भेज दी गयी है. लड़की पति के साथ रहने से इनकार कर रही है. परिजन व पति के आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी. फिलहाल बरारी पुलिस की सुरक्षा में लड़की है.

Next Article

Exit mobile version