स्टार प्रचारकों के सभा से होटलों में नो रूम की स्थिति

स्टार प्रचारकों के सभा से होटलों में नो रूम की स्थिति – एक हफ्ते पहले होटल में आसानी से कमरे थे उपलब्ध -11 अक्तूबर तक प्रमुख होटलों में बढ़ गयी लोगों की भीड़ वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दौर चरम पर है. ऐसे में प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 10:36 PM

स्टार प्रचारकों के सभा से होटलों में नो रूम की स्थिति – एक हफ्ते पहले होटल में आसानी से कमरे थे उपलब्ध -11 अक्तूबर तक प्रमुख होटलों में बढ़ गयी लोगों की भीड़ वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दौर चरम पर है. ऐसे में प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों के लगातार स्टार प्रचारकों की चुनावी सभा व वार्ता हो रही हैं. इस तरह बढ़ी भीड़ से होटल व्यवसायी उत्साहित हैं. एक हफ्ते पहले तक होटल में आसानी से कमरे उपलब्ध हो रहे थे, जो अब नो रूम की बात कह रहे हैं. तमाम होटलों की 11 अक्तूबर तक की स्थिति एक समान है. होटल संचालकों के अनुसार चुनावी दौरे में प्रमुख नेताओं के साथ-साथ उनके समर्थकों का बाहर से भागलपुर आना अधिक हो गया है. कचहरी चौक के प्रसिद्ध होटल के संचालक के अनुसार होटल में प्रमुख नेताओं के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है. पार्टी की तरफ से कई कमरे बुक कर दिये गये हैं, जिसमें प्रतिदिन सिर्फ चेहरे बदलते रहते हैं. दूसरी तरफ भागलपुर शहर की चुनावी कवरेज को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों की भी भीड़ बढ़ गयी है. एक-एक मीडिया ग्रुप के कई विंग पहुंच रहे हैं. कुछ मीडिया ग्रुप ओपिनियन पोल व सर्वे एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी कमरे बुक करवाये हैं. पार्टी प्रतिनिधि के अनुसार प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के चलते स्टार प्रचारक व चर्चित चेहरे की भीड़ अधिक हो गयी है. प्रमुख रूप से राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं के आगमन से पूर्व उनकी टीम भी जनसभा या फिर वार्ता को सफल बनाने की योजना बनाने आते है. उनके ठहरने को लेकर होटल में ही व्यवस्था करनी होती है.

Next Article

Exit mobile version