बैंक पीओ की परीक्षा की तैयारी पूरी

भागलपुर: राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा को लेकर शुक्रवार को सेंट्रल बैंक में समीक्षा बैठक हुई. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एके झा ने बताया कि परीक्षा लेने की जिम्मेवारी सेंट्रल बैंक को सौंपा गया है. यह नोडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 10:22 AM

भागलपुर: राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा को लेकर शुक्रवार को सेंट्रल बैंक में समीक्षा बैठक हुई. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एके झा ने बताया कि परीक्षा लेने की जिम्मेवारी सेंट्रल बैंक को सौंपा गया है. यह नोडल बैंक के रूप में कार्य करेगा.

ऑल लाइन परीक्षा शनिवार को दो पालियों में होगी. 20, 26 व 27 अक्तूबर को दोनों पालियों में ऑन लाइन परीक्षा ली जायेगी. चारों दिन कुल 3,776 परीक्षार्थी के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. ऑन लाइन परीक्षा को लेकर शहर में नौ सेंटर बनाया गया है. बैठक में सेंट्रल बैंक, गया के डीआरएम किशोर साह, बैंक अधिकारी उदय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, प्रियंका भारती, राजीव कुमार दूबे आदि उपस्थित थे.

डीआरएम करेंगे नेतृत्व
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गया के डीआरएम किशोर साह के नेतृत्व में ऑन लाइन परीक्षा ली जायेगी. श्री साह को परीक्षा संचालन के लिए एडिशनल सीट बैंक ऑफिसर प्रतिनियुक्त किया गया है.

शहर में नौ परीक्षा केंद्र
टीएस गुरुकुल, मैक्सवेल, मैक्सवेल ऑनलाइन, अभिषेक एनिमेशन, डिजिटल प्रो, साइ टेक्नोलॉजी, स्पीड इंटरनेट, सिस्कन कंप्यूटर.

Next Article

Exit mobile version