विकास के नाम पर भाजपा ने भोली-भाली जनता को ठगा : शरद यादव

भागलपुर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शाहजंगी मेला मैदान में बुधवार को चुनावी सभा में भाजपा व एनडीए गंठबंधन पर जम कर निशाना साधा. जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव देश के 125 करोड़ लोगों के भाग्य का फैसला करेगा. मोदी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:32 AM
भागलपुर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शाहजंगी मेला मैदान में बुधवार को चुनावी सभा में भाजपा व एनडीए गंठबंधन पर जम कर निशाना साधा. जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव देश के 125 करोड़ लोगों के भाग्य का फैसला करेगा.
मोदी सरकार ने विकास के नाम पर भोली -भाली जनता को ठगा. देश में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है. सरकार बनाने के लिए चुनाव के दौरान भाजपा ने वादों का झड़ी लगायी और 17 माह बाद भी केंद्र सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. जात-पात, धर्म व मजहब के नाम पर राजग गंठबंधन लोगों को बांटने में लगा है. ऐसे लोगों को जनता पहचान चुकी है. महागंठबंधन लोगों को जोड़ने वाली पार्टी है. जदयू, राजद व कांग्रेस पार्टी एक हो चुकी है, अब जनता भी एक हो जाये.
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर सभी मंत्री तक सारा कामकाज छोड़ कर पटना में डटे हुए हैं. ऐसे में जनता का काम प्रभावित हो रहा है. सभा में जदयू सांसद गुलाम रसूल बलयाबी ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने पर मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी. भाजपा व राजग गंठबंधन को बिहार की जनता अच्छी तरह पहचान चुकी है.
जातपात का जहर फैला कर जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. बिहार को विशेष दर्जा देने के नाम पर मोदी सरकार पीछे क्यों हट रही है. बिहार में नीतीश सरकार ने सड़क, पुल -पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में विकास किया. उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले मुसलमान गुनाहगार हो सकते हैं, लेकिन देश के लिए गद्दार नहीं हो सकते हैं. आजादी की लड़ाई में मुसलमानों ने भी बराबर से अपनी कुरबानी दी है.कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने और मंच संचालन परवेज आलम ने किया.

Next Article

Exit mobile version