लोकतंत्र से बिहार में बदलाव की उम्मीद : रजनीश

लोकतंत्र से बिहार में बदलाव की उम्मीद : रजनीश-अपने घर नाथनगर आये युवा फिल्म निर्देशक रजनीश राज ठाकुर ने विधानसभा चुनाव पर प्रभात खबर से बातचीत फोटो नंबर :दीपक राव, भागलपुरबिहार में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की हालत ठीक नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव में केवल सभी नेता वादा व घोषणा कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:01 PM

लोकतंत्र से बिहार में बदलाव की उम्मीद : रजनीश-अपने घर नाथनगर आये युवा फिल्म निर्देशक रजनीश राज ठाकुर ने विधानसभा चुनाव पर प्रभात खबर से बातचीत फोटो नंबर :दीपक राव, भागलपुरबिहार में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की हालत ठीक नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव में केवल सभी नेता वादा व घोषणा कर रहे हैं. बिहार में विकास ने अवकाश ले लिया है. बिहार में जो क्षमता है, उस पर भी परदा डाला जा रहा है. बिहार यदि विकास के लिए दो कदम आगे बढ़ता है तो यहां के नेता तीन कदम पीछे धकेल देते हैं. यह दुर्भाग्य की बात है. हालांकि अब भी इस लोकतांत्रिक महापर्व के जरिये बिहार में बदलाव की उम्मीद है. उक्त बातें अपने घर नाथनगर केएन झा लेन पहुंचे द लूट व पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त जैसी हिंदी फिल्म के युवा निर्देशक रजनीश राज ठाकुर ने गुरुवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कही. वे विधानसभा चुनाव की गतिविधि व बिहार के विकास पर चर्चा कर रहे थे.खुद की सरकार के लिए जनता को रहना होगा सजग उन्होंने यहां की जनता को भी इसके लिए जिम्मेवार बताया. चाहे वह स्थायी रूप से यहां के रहनेवाले हों, देश के विभिन्न हिस्से में रह कर रोजगार करते हों या विदेशों में ही क्यों नहीं रहते हों. लोगों में जागरूकता का अभाव है. बाहर रहनेवाले विभिन्न क्षेत्रों के सफल युवाओं को यहां आकर बिहार की गरिमा को आगे बढ़ाना होगा. साथ ही कहा कि बिहार से बाहर रहने में जो उन्हें दिक्कतें होती है, उसी अनुभव के साथ यहां के नवयुवकों को जागरूक करना होगा, ताकि बिहार में ही सब कुछ विकसित किया जा सके. यहां के लोग बिहार में ही खुशहाल रह सकें. उन्होंने कहा कि बिहार के गौरवशाली अतीत को लौटाना होगा. इसमें शिक्षा, कला- संस्कृति, उद्योग-धंधे, कानून-व्यवस्था, शासन-व्यवस्था को विकसित करना होगा.

Next Article

Exit mobile version