सिलेबस भी होगा ऑनलाइन

सिलेबस भी होगा ऑनलाइन-पारदर्शिता को बढ़ावा देने की पहल-सभी पीजी विभागों का सिलेबस टीएमबीयू की वेबसाइट पर होगा अपलोडफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने की पहल शुरू कर दी है. पीजी विभागों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के बाद अब पीजी विभागों के सिलेबस भी ऑनलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:16 PM

सिलेबस भी होगा ऑनलाइन-पारदर्शिता को बढ़ावा देने की पहल-सभी पीजी विभागों का सिलेबस टीएमबीयू की वेबसाइट पर होगा अपलोडफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने की पहल शुरू कर दी है. पीजी विभागों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के बाद अब पीजी विभागों के सिलेबस भी ऑनलाइन करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इससे छात्रों को अपने विभाग के सिलेबस को जानने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट खोल कर संबंधित विभाग का पेज खोलना होगा.एक माह में मिलेगी सुविधासिलेबस को ऑनलाइन करने की तैयारी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट की देखरेख बायो-इंफॉरमेटिक्स सेंटर करता है. लिहाजा विश्वविद्यालय प्रशासन ने सारे पीजी विभागों के सिलेबस बायो-इंफॉरमेटिक्स सेंटर में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बारी-बारी से प्रत्येक विभाग के पेज पर सिलेबस अपलोड कर दिया जायेगा.कुलाधिपति के अध्यादेश भी होंगे अपलोडसिलेबस के साथ-साथ सिलेबस से संबंधित कुलाधिपति के अध्यादेश भी वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे. इससे छात्रों को सिलेबस से संबंधित सारे दिशा-निर्देश भी जानने मिलेगा. इससे पारदर्शिता बढ़ जायेगी.यह होंगे फायदेसिलेबस ऑनलाइन होने से छात्र यह जान सकेंगे कि उन्हें क्या-क्या और कब पढ़ना है. सारे पेपर की विस्तृत जानकारी सिलेबस में होगी. कुलाधिपति के अध्यादेश से छात्र यह जान सकेंगे कि वे कौन-कौन सा पेपर रख सकते हैं. नामांकन के क्या नियम-कायदे हैं.कोट :सिलेबस ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रत्येक पीजी विभाग के पेज पर संबंधित विषय का सिलेबस अपलोड किया जायेगा. इसमें एक माह का समय लगेगा.-प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू वेबसाइट देख रहा है बायो इंफॉरमेटिक्स विभागवेबसाइट पर सिलेबस भी डाला जायेगा. एक माह में इसे संभव करने की तैयार ही की जा रही है. चांसलर के ऑर्डिनेंस भी डाले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version