एक ही रंग के होंगे टीएमबीयू के सभी भवन

एक ही रंग के होंगे टीएमबीयू के सभी भवन- भवन का रंग होगा हल्का पीला, पट्टी होगी हल्का भूरा रंग कीफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरअब तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के भवन एक ही रंग में दिखेंगे. प्रशासनिक भवन, विवि की केंद्रीय इकाई सहित सभी पीजी विभागों का रंग हल्का पीला होगा. भवन में जहां पट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:48 PM

एक ही रंग के होंगे टीएमबीयू के सभी भवन- भवन का रंग होगा हल्का पीला, पट्टी होगी हल्का भूरा रंग कीफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरअब तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के भवन एक ही रंग में दिखेंगे. प्रशासनिक भवन, विवि की केंद्रीय इकाई सहित सभी पीजी विभागों का रंग हल्का पीला होगा. भवन में जहां पट्टी (बॉर्डर) की जरूरत होगी, उसे हल्का ब्राउन रंग में रंगा जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को कुलपति कक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया. नैक से मूल्यांकन कराने से पूर्व की तैयारी के मद्देनजर बैठक की गयी थी.कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्देश दिया कि सभी विभागों का निरीक्षण कर जरूरत के हिसाब से पानी की व्यवस्था की जाये. सभी विभाग की स्थिति देखी जाये. शौचालय दुरुस्त किया जाये. विभागों, हेल्थ सेंटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स काउंसिल, स्टेडियम की मरम्मत जनवरी 2016 से पहले करने का निर्देश दिया. विवि के मेन गेट की मरम्मत के साथ-साथ आकर्षक बनाने को कहा. बहुद्देशीय प्रशाल का रंग रोगन करने का निर्देश दिया. यह सभी कार्य यूजीसी की 12वीं योजना से होंगे. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, फाइनांस एडवाजर ऐनुल हक, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, एफओ वीरेंद्र कुमार वर्मा, यूजीसी इंचार्ज डॉ इकबाल अहमद, विवि अभियंता मो हुसैन व दिवाकर सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version