मनोहर मंडल, माकपा के प्रत्याशी, नाथनगर विधानसभा सीट से

मनोहर मंडल, माकपा के प्रत्याशी, नाथनगर विधानसभा सीट सेजनता आपको क्यों वोट देउत्तर : जनता हमें इसलिए वोट दे कि हम मेहनतकश व किसानों का सवाल उठाते रहे हैं. साथ ही उनके हित में ही कार्य करते रहे हैं. 2010 से लगातार मजदूरों के हित में कुछ न कुछ करते रहे हैं, जबकि पहले कभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:03 PM

मनोहर मंडल, माकपा के प्रत्याशी, नाथनगर विधानसभा सीट सेजनता आपको क्यों वोट देउत्तर : जनता हमें इसलिए वोट दे कि हम मेहनतकश व किसानों का सवाल उठाते रहे हैं. साथ ही उनके हित में ही कार्य करते रहे हैं. 2010 से लगातार मजदूरों के हित में कुछ न कुछ करते रहे हैं, जबकि पहले कभी प्रत्याशी नहीं थे. तीन काम क्या करेंगेउत्तर : पहला काम खेतिहर मजदूरों को 3000 रुपये मासिक पेंशन दिलायेंगे. बिजली व्यवस्था करायेंगे एवं सिंचाई की व्यवस्था दुरुस्त करायेंगे. जीतने पर पांच काम क्या करेंगेउत्तर : पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक घूसखोरी पर रोक लगायेंगे. दूसरा एपीएल-बीपीएल सूची सही तरीके से जारी करायेंगे. तीसरा इंदिरा आवास में कमीशनखोरी रोकेंगे. सही लोगों को ही इंदिरा आवास दिलायेंगे. मनरेगा के काम में तेजी लायेंगे. सभी लोगों को समय पर उसका मेहनताना देंगे. सामान्य शिक्षा व्यवस्था लागू करायेंगे. बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version