profilePicture

सैयद बशर अली, भाकपा माले प्रत्याशी, भागलपुर विधानसभा सीट

सैयद बशर अली, भाकपा माले प्रत्याशी, भागलपुर विधानसभा सीटफोटो नंबर : मनोज जी जनता आपको क्यों वोट दे?उत्तर : जनता हमको इसलिए वोट देगी, क्योंकि हमारी पार्टी का अपना सिद्धांत है. इसमें कार्यकर्ता से लेकर नेता तक जनता के मुद्दों पर संघर्ष करते हैं.तीन काम क्या करेंगे?उत्तर : पहला शिक्षा को बढ़ावा देंगे, दूसरा शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:35 PM

सैयद बशर अली, भाकपा माले प्रत्याशी, भागलपुर विधानसभा सीटफोटो नंबर : मनोज जी जनता आपको क्यों वोट दे?उत्तर : जनता हमको इसलिए वोट देगी, क्योंकि हमारी पार्टी का अपना सिद्धांत है. इसमें कार्यकर्ता से लेकर नेता तक जनता के मुद्दों पर संघर्ष करते हैं.तीन काम क्या करेंगे?उत्तर : पहला शिक्षा को बढ़ावा देंगे, दूसरा शहर में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलायेंगे और तीसरा मजदूर के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे.———जीतने के बाद पांच काम क्या करेंगे?उत्तर : पार्टी के घोषणापत्र के मुताबिक यहां युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेंगे. बुनकरों के जीवन स्तर को उठाने का काम करेंगे. सभी घोषणा को लागू करायेंगे. तीसरा काम पेयजल आपूर्ति, चौथा बिजली आपूर्ति एवं पांचवां सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version