चार दिनों तक रोगियों को नहीं मिलेगी दवा
चार दिनों तक रोगियों को नहीं मिलेगी दवा -सौ से अधिक कर्मचारी व टेक्निकल स्टाफ गये चुनाव ड्यूटी पर -कई विभागों की चिकित्सा सेवा 13 अक्तूबर तक रहेगी प्रभावित संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के सौ से अधिक कर्मचारी व टेक्निकल स्टाफ की चुनावी ड्यूटी लगने से अस्पताल की कई चिकित्सा सेवा आज से 13 […]
चार दिनों तक रोगियों को नहीं मिलेगी दवा -सौ से अधिक कर्मचारी व टेक्निकल स्टाफ गये चुनाव ड्यूटी पर -कई विभागों की चिकित्सा सेवा 13 अक्तूबर तक रहेगी प्रभावित संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के सौ से अधिक कर्मचारी व टेक्निकल स्टाफ की चुनावी ड्यूटी लगने से अस्पताल की कई चिकित्सा सेवा आज से 13 अक्तूबर तक बाधित रहने की संभावना है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि स्टाफ की कमी से चार दिन ऑपरेशन थियेटर बंद रहेंगे. इमरजेंसी के सीओटी और सिजेरियन विभाग के दो ऑपरेशन थियेटर ही चालू रहेंगे. एक्स-रे का कार्य चार दिनों तक दो शिफ्ट की जगह एक ही शिफ्ट में चलेगा. आज से अगले चार दिनों तक सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक ही एक्स-रे होगा. उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट के नहीं रहने से चार दिनों तक दवा वितरण केंद्र बंद रहेंगे. इनडोर में इलाज करा रहे रोगियों को ही दवा उपलब्ध होगी.