बच्चों के चरत्रि नर्मिाण में मां का रोल अहम
बच्चों के चरित्र निर्माण में मां का रोल अहम फाेटो मनोज : संवाददाता,भागलपुर. आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को मातृ गोष्ठी हुई. गोष्ठी में भारती शिक्षा समिति के सचिव अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में मातृ शक्ति का अहम रोल है. बच्चों में अच्छा संस्कार देने की शुरुआत मां […]
बच्चों के चरित्र निर्माण में मां का रोल अहम फाेटो मनोज : संवाददाता,भागलपुर. आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को मातृ गोष्ठी हुई. गोष्ठी में भारती शिक्षा समिति के सचिव अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में मातृ शक्ति का अहम रोल है. बच्चों में अच्छा संस्कार देने की शुरुआत मां की गोद से ही होता है. बच्चों के विकास के लिए हर मां को जागरूक होने की आवश्यकता है. प्रधानाचार्य मनोज मिश्र ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास मां ही कर सकती हैं. क्योंकि मां अपने बच्चों के काफी नजदीक होती है. एक मां अपने बच्चों को राष्ट्र के प्रति श्रर्द्धा, महापुरुषों के प्रति आदर, ईश्वर के प्रति आस्था का मार्ग बताती है. वक्ताओं ने कार्यक्रम में आये लोगों से मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. मौके पर प्रकाश चंद्र जायसवाल, सुनीता गुप्ता, रविशंकर पांडे, जनैंद्र मिश्र, रश्मि पाठक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजु वर्मा, सुजाता, ममता झा, अशोक, संजीवनी, संजीत मिथिलेश, उमा आदि ने अहम भूमिका निभायी.