नुक्कड़ नाटक में मतदाताओं को किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक में मतदाताओं को किया जागरूकफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरघंटाघर चौक पर गुरुवार को कला सागर सांस्कृतिक संगठन व रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक किया. मतदान आम लोगों का अधिकार है. बिना भय, लालच, दबाव के मतदान करने की अपील की गयी. नाटक में […]
नुक्कड़ नाटक में मतदाताओं को किया जागरूकफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरघंटाघर चौक पर गुरुवार को कला सागर सांस्कृतिक संगठन व रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक किया. मतदान आम लोगों का अधिकार है. बिना भय, लालच, दबाव के मतदान करने की अपील की गयी. नाटक में मदारी की भूमिका में कपिलदेव, जमूरा की भूमिका में मनोज पंडित, नागरिक की भूमिका में डॉ जयंत जलद, नेता की भूमिका में प्रदीप कुमार रहे. मौके पर सुनील कुमार, सुमित, रतन, पंकज, संदीप, इंद्रजीत, उत्तम, अजय आदि उपस्थित थे.