नर्दिलीय विजय ने सैंडिस जाकर लोगों से मांगा आशीर्वाद
निर्दलीय विजय ने सैंडिस जाकर लोगों से मांगा आशीर्वाद भागलपुर. भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे महानगर अघ्यक्ष विजय प्रसाद साह अपने कार्यकताओं के साथ गुरुवार को सैंडिस मैदान में वाक कर रहे लोगों से मुलाकत की और उनका आशीर्वाद मांगा. प्रत्याशी ने नाथनगर के चंपानगर और बूढानाथ मोहल्ले […]
निर्दलीय विजय ने सैंडिस जाकर लोगों से मांगा आशीर्वाद भागलपुर. भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे महानगर अघ्यक्ष विजय प्रसाद साह अपने कार्यकताओं के साथ गुरुवार को सैंडिस मैदान में वाक कर रहे लोगों से मुलाकत की और उनका आशीर्वाद मांगा. प्रत्याशी ने नाथनगर के चंपानगर और बूढानाथ मोहल्ले में भी जन संपर्क अभियान चलाया.