उम्र नहीं विजन रखता है मायने : अर्जित

उम्र नहीं विजन रखता है मायने : अर्जित – प्रेस वार्ता में भागलपुर के भाजपा प्रत्याशी ने कहा- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : किसी का कम उम्र नहीं उसका विजन मायने रखता है. शहर का विकास मेरी प्राथमिकता सूची में है. गुरुवार को ये बातें प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत ने कही. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 10:58 PM

उम्र नहीं विजन रखता है मायने : अर्जित – प्रेस वार्ता में भागलपुर के भाजपा प्रत्याशी ने कहा- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : किसी का कम उम्र नहीं उसका विजन मायने रखता है. शहर का विकास मेरी प्राथमिकता सूची में है. गुरुवार को ये बातें प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत ने कही. उन्होंने कहा कि शहर में जनप्रतिनिधयों व जनता के बीच हर दिन की समस्या के निकारण व संवाद के लिए एक वेबसाइट लांच किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वाइफाइ अौर इंटरनेट सुविधा प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक रेल पुल का निर्माण मेरी प्राथमिकता सूची मेें है. प्रेस वार्ता में अर्जित शाश्वत के साथ हम के जिला अध्यक्ष ई अभय कुमार सिंह, हरिवंश मणि सिंह, अरुण सिंह, निरंजन साह आदि थे . ये है विजन – जाम की समस्या के स्थायी समाधान व भोलानाथ पुल सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर फ्लाइ ओवर के निर्माण का प्रयास- भागलपुर में डीआरएम कार्यालय का निर्माण- शहर में जल -जमाव का स्थायी निदान- भागलपुर के आसपास क्षेत्र में हवाइ अड्डा निर्माण कराने के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति का प्रयास – भागलपुर में टेक्सटाइल कलस्टर का निर्माण

Next Article

Exit mobile version