स्नान करने गये दो छात्र गंगा में डूबे

स्नान करने गये दो छात्र गंगा में डूबेफतेहपुर चौका गांव के पांच लड़के गंगा में स्नान करने गये थेएसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक गंगा में की लापता युवकों की तलाशडूबने वाला दाऊद उर्फ डीएम मध्य विद्यालय आर्य टोला के सातवीं का और मो माहताब उर्फ छोटू सबौर कॉलेज पार्ट वन का था छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 11:14 PM

स्नान करने गये दो छात्र गंगा में डूबेफतेहपुर चौका गांव के पांच लड़के गंगा में स्नान करने गये थेएसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक गंगा में की लापता युवकों की तलाशडूबने वाला दाऊद उर्फ डीएम मध्य विद्यालय आर्य टोला के सातवीं का और मो माहताब उर्फ छोटू सबौर कॉलेज पार्ट वन का था छात्र प्रतिनिधि, सबौरइंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गुरुवार को गंगा में स्नान करने गये फतेहपुर चौका गांव के पांच लड़कों में से दो छात्र डूब गये. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम दोनों को खोजने में लगी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. डूबने की सूचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जीपीएस अनुपम कुमार सहित कई समाजिक कार्यकर्ता गंगा किनारे पहुंचे. इसके अलावा फतेहपुर व आसपास के गांवों से लोगों की भीड़ जुटी थी. पांचों डूबने लगे थे, मछुआरों ने तीन को बचायालोगों ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे फतेहपुर चाैका गांव के पांच लड़के मो मुन्ना का पुत्र डॉलर, मो शमसुल का पुत्र मो अरशद, मो फारूख का पुत्र मो महताब उर्फ छोटू, एक और महताब व मो मतीम का पुत्र दाऊद उर्फ डीएम घर से बिना कहे गंगा स्नान करने आये थे. नहाने के दौरान पांचों डूबने लगे. तभी बगल में मछली मार रहे मछुआरों ने तीन लड़कों को बचा लिया और एक लड़का महताब खुद से किनारे चढ़ गया. सबको मछुआरों ने बचाने के बाद डांट डपट कर भगा दिया. लेकिन मो मतीम का बेटा दाऊद उर्फ डीएम (12 वर्ष) डूब गया. एक बार बच निकला, दूसरी बार में डूब गयाबच निकले लड़कों ने गांववालों को डीएम के डूबने की बात बतायी. यह सुन सैकड़ों की संख्या में लोग गंगा किनारे दौड़ पड़े. सबने गंगा किनारे पहुंच अपने-अपने तरह से बचाने की सोच रहे थे कि डूबने से बच निकला मो महताब उर्फ छोटू (18 वर्ष ) और मो गुफरान (18 वर्ष) ने गंगा में छलांग लगा दी. गुफरान तो किसी तरह तैर कर निकल गया, लेकिन डीएम को खोजने के दौरान महताब पानी में डूब गया. सूचना मिलने पर सीओ मालती कुमारी के अलावा डीएसपी, जीरोमाइल थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार, जीपीएस अनुपम कुमार, फतेहपुर उप मुखिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. बेटे के डूबने की सूचना पाकर गंगा किनारे पहुंची डीएम व छाेटू की अम्मी, बहन के साथ बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं दहाड़ मार कर रो रही थी.

Next Article

Exit mobile version