profilePicture

वद्यिालय की सफाई करें, जीतें शक्षिा पुरस्कार

विद्यालय की सफाई करें, जीतें शिक्षा पुरस्कार – सीबीएसइ बोर्ड नेशनल एजुकेशन डे पर छात्र व शिक्षकों को करेगा सम्मानित – ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं सीबीएसइ स्कूल के छात्र व शिक्षक संवाददाता,भागलपुर स्कूल व आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई करनेवाले छात्र व शिक्षक को सीबीएसइ बोर्ड नेशनल एजुकेशन डे पर सम्मानित करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:01 PM

विद्यालय की सफाई करें, जीतें शिक्षा पुरस्कार – सीबीएसइ बोर्ड नेशनल एजुकेशन डे पर छात्र व शिक्षकों को करेगा सम्मानित – ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं सीबीएसइ स्कूल के छात्र व शिक्षक संवाददाता,भागलपुर स्कूल व आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई करनेवाले छात्र व शिक्षक को सीबीएसइ बोर्ड नेशनल एजुकेशन डे पर सम्मानित करेगा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूल व उससे सटे आसपास की सफाई नियमित हो. छात्रों व स्कूल प्रशासन के बीच साफ-सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करना है. बोर्ड इसके लिए ऑन लाइन प्रतियोगिता कराने जा रहा है. 29 अक्तूबर से सात नंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन सीबीएसइ स्कूल में साफ-सफाई के प्रति छात्र व शिक्षक जागरूक रहे. इसे लेकर स्कूल के शिक्षकों को अपना कर्तव्य बताना होगा. एक शिक्षक के तौर पर समाज में उनका क्या योगदान है, इसकी जानकारी ऑनलाइन बोर्ड को देनी है. शिक्षक स्कूल के अतिरिक्त व्यावहारिक रूप से साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं, यह भी बताना आवश्यक होगा. 29 अक्तूबर से सात नवंबर तक छात्र व शिक्षक रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन करा सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक प्रतियोगिता में वहीं शिक्षक भाग ले सकते हैं, जो पिछले दो वर्षों से स्वच्छता पर आधारित काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में वहीं छात्र भाग ले सकेंगे, जो एक वर्ष पहले से स्वच्छता से जुड़े काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में हर कक्षा के छात्र शामिल हो सकेंगे. नेशनल एजुकेशन डे 11 नवंबर को स्वतंत्रता सेनानी व विद्वान मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को नेशनल एजुकेशन डे रूप में मनाया जाता है. देश भर में 11 नवंबर को यह आयोजित किया जाता रहा है. मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभायी थी. रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी – सीबीएसइ की वेबसाइट www. cbseacadamic. in पर छात्र व शिक्षक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. – रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि सात नवंबर – रजिस्ट्रेशन की एक कॉपी डाउनलोड कर उसे फिर ऑनलाइन बोर्ड के पास भेजनी होगी.- रजिस्ट्रेशन के लिए हर स्कूल को 500 रुपये की फीस जमा करना होगी. ऐसे होगा टीम का चुनाव -सभी सीबीएसइ रिजन से दो टीम चुने जायेंगे. एक टीम में एक शिक्षक व छात्र होंगे.- प्रतियोगिता के आधार पर हर रिजन के चयनित टीम को र्शाटलिस्ट किया जायेगा. – फाइनल राउंड में सेलेक्ट होने के लिए हर टीम को चार मिनट का प्रेजेंटेशन देना होगा- प्रेजेंटेशन में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर पुरस्कार मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version