13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायो-इंफॉरमेटक्सि में कर सकेंगे पीजी डप्लिोमा

बायो-इंफॉरमेटिक्स में कर सकेंगे पीजी डिप्लोमा-राजभवन ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को भेजा अध्यादेशफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से अब बायो-इंफॉरमेटिक्स में पीजी डिप्लोमा कर सकेंगे. कोर्स शुरू करने की मान्यता राजभवन से मिल चुकी है. कुलाधिपति का अध्यादेश विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल गया है. राजभवन ने इसमें अधिकतम 50 सीट निर्धारित किया […]

बायो-इंफॉरमेटिक्स में कर सकेंगे पीजी डिप्लोमा-राजभवन ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को भेजा अध्यादेशफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से अब बायो-इंफॉरमेटिक्स में पीजी डिप्लोमा कर सकेंगे. कोर्स शुरू करने की मान्यता राजभवन से मिल चुकी है. कुलाधिपति का अध्यादेश विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल गया है. राजभवन ने इसमें अधिकतम 50 सीट निर्धारित किया है. कोर्स तीन सेमेस्टर (18 माह) का होगा. शीघ्र ही 30 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.विश्वविद्यालय के पीजी बॉटनी विभाग परिसर में बायो-इंफॉरमेटिक्स सेंटर स्थापित है. इसी सेंटर में पीजी डिप्लोमा इन बायो-इंफॉरमेटिक्स कोर्स शुरू होगा. यह कोर्स व्यावसायिक है. इस कोर्स में नामांकन के इच्छुक छात्रों के पास साइंस, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, कृषि, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी या बायोकेमिस्ट्री में स्नातक की डिग्री (कम से कम 45 फीसदी अंक) होना जरूरी है. मेधा अंकों के आधार पर नामांकन होगा. नामांकन के लिए टेस्ट की घोषणा विश्वविद्यालय की ओर से की जायेगी. नामांकन के लिए एससी, एसटी, ओबीसी आदि कोटि को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का लाभ मिलेगा. पीजीडीबीआइ का फीसनामांकन…………………………………………….100 (एक बार)पंजीयन………………………………………………200 (एक बार)ट्यूशन……………………………………………….5000 (प्रति सेमेस्टर)लैब एंड सॉफ्टवेयर………………………………….2000 (प्रति सेमेस्टर)लाइब्रेरी……………………………………………….1000 (प्रति सेमेस्टर)सामान्य रखरखाव……………………………………1000 (प्रति सेमेस्टर)परीक्षा………………………………………………….1000 (प्रति सेमेस्टर)कोटपीजी डिप्लोमा इन बायो-इंफॉरमेटिक्स कोर्स इसी सत्र से शुरू करने का आदेश राजभवन से मिला है. विश्वविद्यालय की कुछ कार्यालयी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. दुर्गापूजा छुट्टी के बाद नामांकन की घोषणा कर दी जायेगी.-प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें