करवाचौथ को लेकर सुहागिनों की तैयारी शुरू

भागलपुर: करवाचौथ 22 अक्तूबर को है. इसकी तैयारियां महिलाओं ने शुरू कर दी है. बाजार में रौनक. करवाचौथ को लेकर इन दिनों बाजार में सुहागनों की काफी भीड़ उमड़ रही है. यह पर्व खास कर मारवाड़ी और पंजाबी महिलाएं करती हैं. करवा चौथ में साड़ी, सूट व लहंगों की मांग हो रही है. वर्क की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 10:22 AM

भागलपुर: करवाचौथ 22 अक्तूबर को है. इसकी तैयारियां महिलाओं ने शुरू कर दी है. बाजार में रौनक. करवाचौथ को लेकर इन दिनों बाजार में सुहागनों की काफी भीड़ उमड़ रही है. यह पर्व खास कर मारवाड़ी और पंजाबी महिलाएं करती हैं. करवा चौथ में साड़ी, सूट व लहंगों की मांग हो रही है. वर्क की साड़ी 800 से 10 हजार तक बाजार में मौजूद है. लहंगा साड़ी 2,500 से 10,000 तक में मिल रहा है. नेट की साड़ी सुहागिनों की पहली पसंद बन रही है. नेट की साड़ी में हाफ नेट, ब्रास की साड़ियों के लिए खास रुझान है.

यह सभी 2000 रुपये से लेकर 5000 तक में उपलब्ध हैं.
विक्रेता पवन ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद महिलाएं करवा चौथ की तैयारी कर रही हैं. साड़ियों की बिक्री हो रही है.

खास दिन है सुहागिनों के लिए
यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए दिन भर निजर्ला व्रत करती हैं. शाम में चांद दिखने के बाद पूजा कर अपना व्रत तोड़ती हैं. व्रत में चीनी के करवा और चांदी के चौथ माता की पूजा की जाती है. पूजा में रोली, चावल, मौली, फल आदि चढ़ाया जाता है. कोतवाली की प्रिया अग्रवाल ने बताया, चांद खाली आंख नहीं देखा जाता है. इसको चलनी से देखना चाहिए.

ब्यूटी पार्लर में उमड़ी भीड़
अपने साजन को खुश करने के लिए महिलाओं ने सोलह श्रृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. करवा चौथ श्रद्धा के साथ फैशन से भी जुड़ा है. इन दिनों बुटिक्स और पार्लर में काफी भीड़ उमड़ रही है. सौन्दर्य विशेषज्ञा कविता शरण ने बताया कि महिलाएं हेयर स्पा, हेयर स्ट्रेटनिंग व हेयर कलरिंग, फेशियल, हेयर कटिंग आदि कराने आ रही हैं. मेंहदी लगाने के लिए महिलाओं ने विशेष बुकिंग करा रखी है. ज्यादातर महिलाएं फेशियल व हेयर कटिंग कराने आ रही हैं. कई औरतें इस दिन पार्लर आकर तैयार भी होती हैं. यंग जेनेरेशन की महिलाओं में करवा चौथ का ज्यादा क्रेज है.

Next Article

Exit mobile version