अपने मुह मियां मिट्ठू बन रहे हैं नीतीश कुमार : मांझी

नवगछिया : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तान अवाम मोरचा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा मध्य विद्यालय के मैदान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा नीतीश कुमार जिस विकास को परिभाषित करते हैं, वह वास्तव में विकास है ही नहीं. वह अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:02 AM

नवगछिया : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तान अवाम मोरचा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा मध्य विद्यालय के मैदान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा नीतीश कुमार जिस विकास को परिभाषित करते हैं, वह वास्तव में विकास है ही नहीं. वह अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं.

एक आधसड़क और पुल के निर्माण को नीतीश कुमार विकास कहते हैं. सिर्फ शिलापट्ट पर उनका नाम लिखा जाये, इससे ज्यादा उन्हें कुछ भी मतलब नहीं है. जबकि, समाज का

वंचित तबका आज भी विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया है. श्री मांझी भाजपा प्रत्याशी अनिल यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

बिहारियों में ऊर्जा भरपूर, प्रबंधन की जरूरत : भूपेंद्र

नवगछिया : भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में पानी है, पुल की जरूरत है. बिहार वासियों में भरपूर ऊर्जा है, बस प्रबंधन की जरूरत है. नौजवान हैं रोजगार की जरूरत है. बिहार में बिजली की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को बिहार की चिंता होती, तो विशेष पैकेज की घोषणा के बाद वह खुश होते, लेकिन लोगों को भ्रम में डालने लगे. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है. भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह ने लोगों को गाना सुनाया और भाजपा को समर्थन की अपील की.

Next Article

Exit mobile version