मीट-मछली की दुकानों पर उमड़ी भीड़
मीट-मछली की दुकानों पर उमड़ी भीड़- लाखों रुपये के बिके मीट, मछली व चिकेनसंवाददाता, भागलपुरशारदीय नवरात्र शुरू होने से पहले शहर के सभी मीट व मछली की दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. अचानक मीट व मछली खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गयी. रविवार को छुट्टी का दिन होने से लोगों को छुट्टी में मांसाहारी […]
मीट-मछली की दुकानों पर उमड़ी भीड़- लाखों रुपये के बिके मीट, मछली व चिकेनसंवाददाता, भागलपुरशारदीय नवरात्र शुरू होने से पहले शहर के सभी मीट व मछली की दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. अचानक मीट व मछली खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गयी. रविवार को छुट्टी का दिन होने से लोगों को छुट्टी में मांसाहारी लजीज व्यंजन का मजा लेने का मौका मिल गया और लोग मीट-मछली खरीदने टूट पड़े. भीखनपुर स्थित मटन दुकानों,हड़िया पट्टी स्थित मछली मार्केट, मिनी मार्केट स्थित मछली बाजार, नाथनगर स्थित मछली बाजार, दीपनगर स्थित सिंह चिकेन सेंटर पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ थी. मछली व चिकेन दुकानदार ग्राहकों की मांग पूरा नहीं कर पा रहे थे. दुकानदारों का कहना था कि नवरात्र शुरू होने से पहले छुट्टी का दिन रविवार होने से मीट-मछली के दुकानदारों के लिए चांदी रही. सिंह चिकेन सेंटर के संचालक श्यामल सिंह ने बताया कि नवरात्र से पहले हर वर्ष 50 फीसदी अतिरिक्त ग्राहक बढ़ जाते हैं. पूरे शहर में लाखों रुपये के चिकेन बिके. बाजार में खड़ा चिकेन 120 रुपये व कटा 170 रुपये तक बिके, जबकि मटन 350 से 400 रुपये व मछली, आंध्रा वाली 120 से 300 रुपये किलो तक बिकी.