वार्ड की सस्टिर डेंगू की चपेट में
वार्ड की सिस्टर डेंगू की चपेट में – पिछले दो दिनों में डेंगू के कुल नौ नये मरीज हुए भरती – डेंगू वार्ड की सिस्टर ममता कुमारी को भी डेंगू बुखार संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में पिछले दो दिनों शनिवार व रविवार को डेंगू वार्ड में कुल नौ मरीज भरती हुए हैं. डेंगू वार्ड […]
वार्ड की सिस्टर डेंगू की चपेट में – पिछले दो दिनों में डेंगू के कुल नौ नये मरीज हुए भरती – डेंगू वार्ड की सिस्टर ममता कुमारी को भी डेंगू बुखार संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में पिछले दो दिनों शनिवार व रविवार को डेंगू वार्ड में कुल नौ मरीज भरती हुए हैं. डेंगू वार्ड में 20 मरीजों का उपचार चल रहा है. भरती मरीजों की कुल संख्या 232 हो गयी हैं. माइक्रो बायलॉजी विभाग के एलिजा टेस्ट में 60 लोगों में डेंगू पॉजिटिव रिजल्ट आया है. नये मरीजों के नाम अल्फीज कुमार पिता भूपेंद्र लाल मिश्रा भागलपुर, शंभु तांती पिता धनराज तांती बांका, तहसीन साहेब पिता मो इबरार अंसारी भागलपुर, अमित कुमार पिता अरुण सिंह मुंगेर, नेहा कुमारी पिता प्रकाश यादव पीरपैंती, अमित कुमार पिता शक्ति सिंह भागलपुर, इंद्रदेव कुमार पिता जयनारायण मंडल भागलपुर, राजेश कुमार पिता योगेंद्र प्रसाद भगत बांका, डेंगू वार्ड में कार्यरत नर्स ममता कुमारी पति मनीष मधुकर भागलपुर प्रमुख हैं.