21 लाख वोटर करेंगे 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
भागलपुर: भागलपुर के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के दौरान कुल 2046050 मतदाता वोटिंग करेंगे और सभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे जितने मतदाता पक्तिबंद्ध होंगे, वह अपना वोट दे […]
भागलपुर: भागलपुर के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के दौरान कुल 2046050 मतदाता वोटिंग करेंगे और सभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे जितने मतदाता पक्तिबंद्ध होंगे, वह अपना वोट दे सकेंगे. मतदान से संबंधित सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कार्य में कुल 10421 पोलिंग कर्मी लगाये गये हैं.
साथ ही जिला के सभी 1969 बूथों पर पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए एक-एक महिला शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन बूथों में में 57 सहायक बूथ भी शामिल हैं. मतदान पर नजर रखने के लिए 502 माइक्रो आॅब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 42 केंद्रों की वीडियोग्राफी हो सकेगी और 100 केेंद्रों की वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी. जिला प्रशासन ने 34 सुपर जोन और 168 सुपर जोन में बांटा गया है. करीब 478 गश्ती दल मतदान पर पूरी तरह नजर रखेंगे.
जिला में कुल 29 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले में अर्द्धसैनिक बलों की 72 कंपनियां लगायी गयी हैं. जिला प्रशासन ने पहली बार एंड्रॉयड फोन की मदद से 70 मतदान केंद्रों पर मतदाता की फोटोग्राफी होगी, जो सीधे आयोग को भेजा जायेगा. मतदान के एक दिन पहले रविवार को सभी प्रत्याशी काफी व्यस्त रहे. मोबाइल के जरिए पूरे क्षेत्र की स्थिति का आकलन करते रहे. सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने-अपने पोलिंग एजेंट तक वोटर लिस्ट पहुंचा दिया. डोर-टू डोर के अलावा मोबाइल संपर्क रविवार को भी जारी रहा. प्रत्याशियों के कार्यालय में देर रात तक गहमा गहमी रही.
सभी प्रत्याशी अपने-अपने कार्यकर्ताओं से कहते रहे कि अधिक से अधिक मतदान कराना है और वोटरों को बूथ तक पहुंचाना है. इधर जिला प्रशासन भी मतदाताओं को जागरूक करने में रविवार को भी सक्रिय रहा. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की नियुक्ति की गयी है. देर रात तक मोहल्लों व गांवों में विभिन्न प्रत्याशी के कार्यकर्ता सक्रिय रहे. वे मतदाताओं से अपील कर रहे. जिला भागलपुर का ब्योरा कुल मतदाता: 2046045पुरुष मतदाता: 1088212महिला मतदाता: 957757अन्य: 76मतदान केंद्र(सहायक मतदान केंद्र सहित): 1969—————-विधानसभा वार मतदाताबिहपुर: 245665गोपालपुर: 257906पीरपैंती: 307808कहलगांव: 308200भागलपुर: 316636सुलतानगंज: 309149नाथनगर: 300682