बरहपुरा में टूटा तार, भीखनपुर फीडर ब्रेक डाउन
बरहपुरा में टूटा तार, भीखनपुर फीडर ब्रेक डाउन संवाददाता, भागलपुर बहरपुरा में रविवार शाम करीब सात बजे अचानक हाइटेंशन तार एक-दूसरे से उलझ जाने के कारण टूट कर गिर गया और भीखनपुर फीडर ब्रेक डाउन हो गया. ब्रेक डाउन की स्थिति में भीखनपुर और आसपास इलाके की बिजली ठप हो गयी. पूरा इलाका अंधेरे में […]
बरहपुरा में टूटा तार, भीखनपुर फीडर ब्रेक डाउन संवाददाता, भागलपुर बहरपुरा में रविवार शाम करीब सात बजे अचानक हाइटेंशन तार एक-दूसरे से उलझ जाने के कारण टूट कर गिर गया और भीखनपुर फीडर ब्रेक डाउन हो गया. ब्रेक डाउन की स्थिति में भीखनपुर और आसपास इलाके की बिजली ठप हो गयी. पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. सूचना मिलने पर फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन पहुंचे और लाइन को मरम्मत कर चालू किया. इस दौरान डेढ़ घंटे तक बिजली बंद रह गयी. ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर नाथनगर फीडर की बिजली भी लगभग डेढ़ घंटे तक बंद रही.