सभी शहरवासी करें मतदान: मेयर

सभी शहरवासी करें मतदान: मेयरसंवाददाताआज सबसे पहले अपने मत का प्रयोग करें. एक-एक मत का लोकतंत्र के इस महापर्व में बड़ा महत्व है, इसलिए आज सारे काम छोड़ कर पहले मतदान करें और बिहार में एक मजबूत और अच्छी सरकार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभायें. दीपक भुवानियां, मेयरसोमवार को होने लोकतंत्र के महापर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 10:12 PM

सभी शहरवासी करें मतदान: मेयरसंवाददाताआज सबसे पहले अपने मत का प्रयोग करें. एक-एक मत का लोकतंत्र के इस महापर्व में बड़ा महत्व है, इसलिए आज सारे काम छोड़ कर पहले मतदान करें और बिहार में एक मजबूत और अच्छी सरकार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभायें. दीपक भुवानियां, मेयरसोमवार को होने लोकतंत्र के महापर्व में हर आदमी मतदान करें. संविधान ने सरकार के निर्माण में भागीदारी का का जो अधिकार आपको दिया है, आज उसका उपयोग जरूर करें. एक -एक वोट से शहर के साथ-साथ बिहार के निर्माण में अपना योगदान दें.रमण कर्ण, नागरिक विकास समितिशहर के विकास के लिए अपनी पसंद का विधायक चुनने का मौका नहीं गंवायें. आपका वोट कीमती है. लोकतंत्र के इस महापर्व में आपके एक वोट से देश व राज्य की दिशा बदल सकती है, इसलिए आज वोट जरूर करें.महबूब आलम, समाजसेवी

Next Article

Exit mobile version