10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं से डॉक्टरों की अपील……………

मतदाताओं से डॉक्टरों की अपील……………तीनों डॉक्टरों का फोटो….. आर्काइव में……………….डॉ शैलेंद्र चंद्र झाडॉ डीपी सिंहडॉ रोमा यादवमतदान करना लोगों का कर्तव्य भी है और अधिकार भी. लोग खुद भी वोट दें और दूसरों को भी दिलवायें. वोट देने के समय यह जरूर देंखे कि राज्य व शहर का विकास कौन कर सकता है. किसी के […]

मतदाताओं से डॉक्टरों की अपील……………तीनों डॉक्टरों का फोटो….. आर्काइव में……………….डॉ शैलेंद्र चंद्र झाडॉ डीपी सिंहडॉ रोमा यादवमतदान करना लोगों का कर्तव्य भी है और अधिकार भी. लोग खुद भी वोट दें और दूसरों को भी दिलवायें. वोट देने के समय यह जरूर देंखे कि राज्य व शहर का विकास कौन कर सकता है. किसी के बहकावे व प्रलोभन में आकर कतई वोट नहीं करें. वोट देते वक्त यह भी ध्यान रखें कि छोटे-छोटे प्रत्याशी को वोट देकर अपना वोट बरबाद नहीं करें. डॉ शैलेश चंद्र झा, अध्यक्ष आइएमए भागलपुर मतदान को हम लोगों को महापर्व के रूप में मनाना चाहिए. प्रजातंत्र के लिए यह जरूरी है कि सबसे पहले शांतिपूर्वक लाइन में रहकर मतदान प्रत्येक लोगों को मतदान करना चाहिए. सच्चे नागरिक होने के नाते सभी को चाहिए कि अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए जरूर मतदान करना चाहिए. डॉ डीपी सिंह, अध्यक्ष आइएमए बिहार प्रक्षेत्रसभी मतदाताओं को हर हाल में अवश्य वोट करना चाहिए. लोगों को वैसे जनप्रतिनिधि को वोट देना चाहिए, जो योग्य हो और बिहार की उन्नति के साथ-साथ एक अच्छी व स्थिर सरकार दे. मतदाताओं को अपने विवेक से और बिना किसी दबाव व प्रलोभन के मतदान करना चाहिए. डॉ रोमा यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें