चुनाव में सुरक्षा का जोड़
चुनाव में सुरक्षा का जोड़ 13500 जवानों और अधिकारियों की होगी तैनाती भागलपुर की सातों विधानसभा सीटों पर 13500 अर्धसैनिक बलों, बिहार पुलिस के अधिकारी और सिपाहियों की तैनाती की गयी है. इनके अलावा घुड़सवारों की भी तैनाती की गयी है. भागलपुर की सातों विस सीट भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज, बिहपुर और गोपालपुर के […]
चुनाव में सुरक्षा का जोड़ 13500 जवानों और अधिकारियों की होगी तैनाती भागलपुर की सातों विधानसभा सीटों पर 13500 अर्धसैनिक बलों, बिहार पुलिस के अधिकारी और सिपाहियों की तैनाती की गयी है. इनके अलावा घुड़सवारों की भी तैनाती की गयी है. भागलपुर की सातों विस सीट भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज, बिहपुर और गोपालपुर के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. सीआरपीएफ, बीएसएफ, आरएएफ, आइआरबी, बिहार पुलिस, बीएमपी और होम गार्ड की तैनाती की गयी है. देखते ही गोली मारने का आदेश मतदान के दौरान किसी बूथ या उसके आस-पास किसी भी तरह की गड़बड़ी करनेवालों को देखते ही गोली मारने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. हेलीकॉप्टर से वायुसेना के जवान और एसटीएफ रखेंगे निगरानीसोमवार को मतदान के दौरान हवाई निगरानी भी होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अलावा अति संवेदनशील इलाकों में हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जायेगी. हेलीकॉप्टर में वायुसेना के जवानों और अधिकारियों के अलावा एसटीएफ के जवान भी होंगे. हेलीकॉप्टर रविवार को ही हवाई अड्डा पहुंच गया है.