चौक -चौराहों पर तैनात थे पारा मिलट्रिी के जवान
चौक -चौराहों पर तैनात थे पारा मिलिट्री के जवान संवाददाता भागलपुर : चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए चौक -चौराहों पर पारा मिलिट्री के जवान तैनात थे. बूथ पर भी पारा मिलिट्री के जवान और बिहार पुलिस के जवान की तैनाती की गयी थी. बरारी से लेकर नया बाजार चौक तक ये […]
चौक -चौराहों पर तैनात थे पारा मिलिट्री के जवान संवाददाता भागलपुर : चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए चौक -चौराहों पर पारा मिलिट्री के जवान तैनात थे. बूथ पर भी पारा मिलिट्री के जवान और बिहार पुलिस के जवान की तैनाती की गयी थी. बरारी से लेकर नया बाजार चौक तक ये तैनाती की गयी थी . जिले में निरीक्षण के लिए आइजी और डीआइजी हेलीकॉप्टर से गश्त लगा रहे थे . वहीं टाइगर मोबाइल के जवान नयी मोटरसाइकिल से गश्त लगा रहे थे .