सालाना 2.5 अरब की हो रही धनवर्षा

– संस्थान करवाते हैं इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा की तैयारी – 30000 से अधिक छात्र–छात्रएं करते हैं इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी – 20 संस्थानों में 20000 छात्र–छात्रएं करते हैं बैंकिंग, रेलवे एसएससी आदि की तैयारी – मिले सुविधा, तो और होगी धन वर्षा जानकार मानते हैं कि भागलपुर में नये–नये पाठ्यक्रम, सुविधाओं से भरपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 4:18 AM

संस्थान करवाते हैं इंजीनियरिंग मेडिकल परीक्षा की तैयारी

30000 से अधिक छात्रछात्रएं करते हैं इंजीनियरिंग मेडिकल की तैयारी

20 संस्थानों में 20000 छात्रछात्रएं करते हैं बैंकिंग, रेलवे एसएससी आदि की तैयारी

– मिले सुविधा, तो और होगी धन वर्षा

जानकार मानते हैं कि भागलपुर में नयेनये पाठ्यक्रम, सुविधाओं से भरपूर कॉलेज, तकनीकी पाठ्यक्रमों के कॉलेज आदि की सुविधा मिलने लगे, तो आसपास के और भी बच्चे यहां रह कर पढ़ाई कर सकेंगे. यह शहर इन सुविधाओं को विकसित कर ले, तो आसपास के जिलों देश के अन्य शहरों में पलायन करनेवाले बच्चे भी यहां से कहीं और जाना नहीं चाहेंगे.

Next Article

Exit mobile version