पहले मतदान फिर अपना काम
पहले मतदान फिर अपना कामफोटो——–वोट देने के बाद चाक पर कुप्पी बनाते जगदीश पंडित और सूप व डलिया बनाते हरिजन लोगनाथनगर विधानसभा से सुनील कुमार सोलंकी वोट देने को लेकर कामकाजी लोग कितना गंभीर थे, इसकी कई झलकियां नाथनगर विधानसभा में मतदान के दौरान देखने काे मिली. बूथ नंबर 55 में अपना वोट सुबह-सुबह डालकर […]
पहले मतदान फिर अपना कामफोटो——–वोट देने के बाद चाक पर कुप्पी बनाते जगदीश पंडित और सूप व डलिया बनाते हरिजन लोगनाथनगर विधानसभा से सुनील कुमार सोलंकी वोट देने को लेकर कामकाजी लोग कितना गंभीर थे, इसकी कई झलकियां नाथनगर विधानसभा में मतदान के दौरान देखने काे मिली. बूथ नंबर 55 में अपना वोट सुबह-सुबह डालकर आये जगदीश पंडित ने बताया कि पांच बजे ही वे नहा-धोकर बूथ संख्या 55 में मतदान करने पहुंच गये थे. करीब आधे घंटे में मतदान कर आये और फिर अपना काम शुरू कर दिया. बता दें कि जगदीश पंडित दीपावली त्योहार के मद्देनजर मिट्टी का चुक्की बनाने का काम करते हैं. इसी प्रकार बूथ संख्या 17 व 18 पर सुबह-सुबह मतदान करने के बाद घर पहुंचे विनोद, हरि, जलधर, कृष्णा, ब्रह्मदेव आदि ने बताया कि वे लोग अपना फर्ज निभाकर अपने-अपने काम बांस का सूप व डलिया बनाने में जुट गये.