खराब होता रहा इवीएम, मतदाता रहे परेशान-मतदान शुरू होते ही इवीएम में खराबी की शिकायत-महिला मतदाता लौट गयीं घर, नहीं कर सकी मतदान- कुछ ने काफी देर तक इंतजार कर डाला अपना वोटसंवाददाता, भागलपुरविधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जैसे ही मतदान शुरू हुआ, वैसे ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर इवीएम मशीन में खराबी की शिकायत आने लगी. इवीएम में खराबी से उन मतदान केंद्रों पर देरी से मतदान कार्य शुरू हुआ. कई स्थानों पर मतदान में देरी से परेशान मतदाता आक्रोशित हो गये. मतदान शुरू होते ही इवीएम में खराबी की शिकायत को लेकर समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष में रखी टेलीफोन की घंटी घनघनाने लगी. जैसे ही फोन को रिसीव किया गया, तो मालूम हुआ कि कई जगह इवीएम मशीन खराब है. मीडियाकर्मियों ने इसकी जानकारी लेनी चाही, तो वहां पदस्थापित कर्मचारी व पदाधिकारी झल्ला उठे और कहा कि यहां पर आप कैसे पहुंच गये, यहां पर आप नहीं रह सकते. अधिक जरूरी है तो डीएम साहब से ही इसकी जानकारी ले लें. पास ही डीएम साहब भी बैठे थे. सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि दीपनगर स्थित शारदा संगीत सदन में इवीएम में खराबी से आधे घंटे से भी अधिक समय तक मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा. बरारी रेलवे स्कूल स्थित मतदान केंद्र में इवीएम में खराबी से 10 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. अलीगंज स्थित बालिका उच्च विद्यालय समीप ठाकुरबाड़ी में इवीएम खराब होने से दो घंटे तक मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा. कई मतदाता मतदान करने के बजाय घर वापस लौट गये. मध्य विद्यालय मारूफचक बूथ संख्या 274-275 का वीवीपैट तीन बार खराब हुआ. यहां भी एक घंटे तक मतदाता परेशान रहे. कुतुबगंज स्थित मध्य विद्यालय में 299 संख्या बूथ पर दो घंटे तक इवीएम की खराबी से मतदाता परेशान रहे. यहां सुबह नौ बजे नया इवीएम लाया गया, तब मतदान शुरू हुआ. बाजार समिति बूथ संख्या 290 पर भी दो घंटे तक इवीएम खराब रहा. 9:21 बजे दूसरा इवीएम मशीन लाया गया.
खराब होता रहा इवीएम, मतदाता रहे परेशान
खराब होता रहा इवीएम, मतदाता रहे परेशान-मतदान शुरू होते ही इवीएम में खराबी की शिकायत-महिला मतदाता लौट गयीं घर, नहीं कर सकी मतदान- कुछ ने काफी देर तक इंतजार कर डाला अपना वोटसंवाददाता, भागलपुरविधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जैसे ही मतदान शुरू हुआ, वैसे ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर इवीएम मशीन में खराबी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement