आशा कार्यकर्ता को भी बूथ के ईद-गर्दि नहीं फटकने दिया

आशा कार्यकर्ता को भी बूथ के इर्द-गिर्द नहीं फटकने दियानाथनगर विधानसभा से सुनील कुमार सोलंकी विधानसभा चुनाव कराने पहुंचे पर्यवेक्षक और बूथ की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने बूथ के आसपास आशा कार्यकर्ता को भी नहीं फटकने दिया. आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका बूथ से दूर किसी के घर के बंगले पर अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 9:26 PM

आशा कार्यकर्ता को भी बूथ के इर्द-गिर्द नहीं फटकने दियानाथनगर विधानसभा से सुनील कुमार सोलंकी विधानसभा चुनाव कराने पहुंचे पर्यवेक्षक और बूथ की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने बूथ के आसपास आशा कार्यकर्ता को भी नहीं फटकने दिया. आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका बूथ से दूर किसी के घर के बंगले पर अपना ठिकाना बना रखी थी. आशा कार्यकर्ता मंजू देवी व वविता देवी ने बताया कि उनलोगों को बूथ पर ड्यूटी दी गयी है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया गया है. पीएचसी प्रभारी सिर्फ इतना कहा है कि बूथ पर किसी व्यक्ति को चिकित्सा सेवा की जरूरत पड़ने पर फोन के जरिए उन्हें सूचित करेंगे. सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस भेजा जायेगा. बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने भागलपुर जिले के प्रत्येक बूथों पर आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version