वोटरों के बीच चर्चा का विषय बना आदर्श मतदान केंद्र
वोटरों के बीच चर्चा का विषय बना आदर्श मतदान केंद्रनाथनगर विधानसभा से सुनील कुमार साेलंकीनाथ नगर विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप बनाया गया था. नाथ नगर प्रखंड कार्यालय में बूथ संख्या- 51, जगदीशपुर प्रखंड के लोकनाथ उच्च विधायल में बूथ संख्या- 183, कन्या मध्य विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र सबौर में […]
वोटरों के बीच चर्चा का विषय बना आदर्श मतदान केंद्रनाथनगर विधानसभा से सुनील कुमार साेलंकीनाथ नगर विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप बनाया गया था. नाथ नगर प्रखंड कार्यालय में बूथ संख्या- 51, जगदीशपुर प्रखंड के लोकनाथ उच्च विधायल में बूथ संख्या- 183, कन्या मध्य विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र सबौर में बूथ संख्या-234 आदि को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए शमियाना की व्यवस्था और बैठने के लिए कुरसी के इंतजाम ने वोटरों को काफी आकर्षित किया. वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग 80 वर्षीय चुली मंडल व उदय कांत ने बताया कि वोट करने के लिए उनलोगों को काफी देर तक खड़ा रहना मुश्किल होता था. इस बार जब सुबह-सुबह कम भीड़ की ख्याल से जब मतदान केंद्र पहुंचे तो नजारा बेहद खुशनुमा दिखा. बूथ के बाहर कुरसी और शमियाना देखकर दिल को राहत मिली और बिना किसी कष्ट के मतदान किये. दूसरी ओर, एक पैर से नि:शक्त रिंकू कुमारी भी बूथ पर इतनी सुविधा देखकर प्रसन्न दिखी. उन्होंने बताया कि बैठने के लिए कुरसी रहने से उसे वोट देने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. रिंकू कुमारी वोट करने के लिए साइकिल से मतदान केंद्र पर पहुंची थी.