अपने बूथ पर एसएसपी बने फर्स्ट वोटर
अपने बूथ पर एसएसपी बने फर्स्ट वोटर फोटो सुरेंद्र, एसएसपी का अकेले और सिटी एसपी पत्नी सहित का फोटो है भागलपुर. अधिकारियों ने भी मतदान कर लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास दिखाया. कृषि कार्यालय के अपने मतदान केंद्र पर एसएसपी विवेक कुमार फर्स्ट वोटर बने. उसी मतदान केंद्र पर सिटी एसपी अवकाश कुमार पत्नी सहित वोट […]
अपने बूथ पर एसएसपी बने फर्स्ट वोटर फोटो सुरेंद्र, एसएसपी का अकेले और सिटी एसपी पत्नी सहित का फोटो है भागलपुर. अधिकारियों ने भी मतदान कर लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास दिखाया. कृषि कार्यालय के अपने मतदान केंद्र पर एसएसपी विवेक कुमार फर्स्ट वोटर बने. उसी मतदान केंद्र पर सिटी एसपी अवकाश कुमार पत्नी सहित वोट डालने पहुंचे. उन्होंने इस बात पर ज्यादा खुशी जाहिर की कि उनकी पत्नी ने पहली बार वोट किया. एसएसपी ने कहा कि व्यस्तता चाहे जितनी भी हो, लेकिन वोट डालने का समय हर किसी को निकालना ही चाहिए.