मतदान कर लौटे, टेलीविजन से चिपके
मतदान कर लौटे, टेलीविजन से चिपकेसंवाददाता, भागलपुर पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में प्यालापुर, मिरजाचौकी मार्ग पर शामपुर गांव है, जहां मतदाताओं में उत्साह देखा गया. यहां झुंड में महिला और पुरुष घरों से मतदान करने निकले और उत्साहित होकर मतदान किया. दिलचस्प बात यह रही कि मतदान कर जब मतदाता घर लौटे, तो देश-दुनिया की खबर […]
मतदान कर लौटे, टेलीविजन से चिपकेसंवाददाता, भागलपुर पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में प्यालापुर, मिरजाचौकी मार्ग पर शामपुर गांव है, जहां मतदाताओं में उत्साह देखा गया. यहां झुंड में महिला और पुरुष घरों से मतदान करने निकले और उत्साहित होकर मतदान किया. दिलचस्प बात यह रही कि मतदान कर जब मतदाता घर लौटे, तो देश-दुनिया की खबर जानने के लिए टेलीविजन से चिपक गये. गांव में जगह-जगह 40-50 की संख्या में मतदाताओं को न्यूज चैनल देखते पाया गया. मो साकीर से पूछने पर उन्होंने बताया कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी, कहां कितना और किसको वोट मिला, यह जानने के लिए न्यूज चैनल देख रहे हैं. मो सलीम ने बताया कि गांव से पीरपैंती बाजार और मिरजाचौकी की दूरी काफी है. सड़क खराब रहने से पीरपैंती और मिरजाचौकी आना-जाना नहीं के बराबर होता है. इस कारण चुनाव से संबंधित सूचनाएं नहीं मिल पाती है. टेलीविजन से चुनावी गतिविधियों का पता चल जाता है.