मेरे घर आयी एक नन्ही परी
भागलपुर: मदर्स डे पर शहर के सरकारी व प्राइवेट नर्सिग होम में करीब दर्जन भर बच्चों का जन्म हुआ व इन महिलाओं को मां बनने का मौका मिला. सदर अस्पताल में रविवार की रात आठ बजे तक कुल सात बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें चार लड़की व तीन लड़कों का जन्म हुआ. पहली बार मां […]
भागलपुर: मदर्स डे पर शहर के सरकारी व प्राइवेट नर्सिग होम में करीब दर्जन भर बच्चों का जन्म हुआ व इन महिलाओं को मां बनने का मौका मिला. सदर अस्पताल में रविवार की रात आठ बजे तक कुल सात बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें चार लड़की व तीन लड़कों का जन्म हुआ.
पहली बार मां बनी कुतुबगंज की सोनम कुमारी ने बताया कि बेटा हुआ है, लेकिन बेटी भी होती तो मुझे उतनी ही खुशी होती. यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मदर्स डे के दिन मुझें मां बनने का मौका मिला है. पति संतोष रजक ने कहा कि मुझें लग रहा था कि काश मदर्स डे के दिन वह मां बने तो अच्छा लगेगा और ईश्वर ने मेरी बात सुन ली.
अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्स अन्नपूर्णा ने बताया कि आज जो भी महिला आ रही है उसके चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिल रही थी. जेएलएनएमसीएच के स्त्री विभाग में रात साढ़े आठ बजे तक तीन बच्चे का जन्म हुआ. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रोमा यादव के यहां चार बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें तीन लड़की है. इसके अलावा कई अन्य प्राइवेट नर्सिग होम में भी महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया.