भागलपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर अपने-अपने स्तर से जोड़-तोड़ में जिले के नेता लगे हुए हैं. सबों की नजर प्रदेश अध्यक्ष पर टिकी है. तीन मई को पटना से आये प्रदेश स्तर के दोनों नेताओं ने परिसदन में कार्यकर्ताओं से एक -एक कर बात की थी.
प्रदेश स्तर के एक नेता ने बताया कि अधिकतर कार्यकर्ताओं ने तीन लोगों का नाम लिया है, जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र, योगेंद्र मंडल, विपिन शर्मा का नाम शामिल है. इसके अलावा नभय चौधरी, निरंजन साह एवं कई लोगों ने किसी का भी नाम नहीं लिया. अभी तक यहां की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को नहीं दी गयी है, इस वजह से तय नहीं हो पाया है. प्रदेश अध्यक्ष अपने पुत्र के उपनयन संस्कार में व्यस्त हैं.
संगठन मंत्री नागेंद्र फिलहाल राज्य से बाहर हैं.14 मई के बाद सभी बड़े नेता एकजुट होंगे और जिलाध्यक्ष पद को लेकर रिपोर्ट देखने के बाद तय करेंगे. प्रदेश मंत्री सह अरवल के विधायक चितरंजन कुमार ने बताया कि 15 के बाद ही भागलपुर के मुद्दे पर कार्य किया जायेगा. सभी रिपोर्ट को एक जगह मिला कर प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया जायेगा, उसके बाद जो निर्देश होगा उसका पालन किया जायेगा.