भागलपुरदुर्गा : पूजा को लेकर व्यवहार न्यायालय में 26 अक्तूबर तक अवकाश हो गया है. इस दौरान दो अलग-अलग दिन कोर्ट में अवकाश कालीन पीठासीन पदाधिकारी (वैकेशन जज) का कोर्ट लगेगा.
वही सीजेएम कोर्ट में पुलिस द्वारा मामला दर्ज या पकड़े गये आरोपियों के रिमांड, न्यायिक हिरासत या जमानत पर सुनवाई होगी. वैकेशन जज की कोर्ट में जमानत की अपील आदि पर ही बहस होगी. अवकाश के दौरान 19 व 26 अक्तूबर को अवकाश कालीन पीठासीन पदाधिकारी (वैकेशन जज) की अदालत लगेगी.
इसमें 19 अक्तूबर को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी व 26 को षष्टम सत्र न्यायाधीश आर मालवीय अवकाश कालीन पीठासीन पदाधिकारी होंगे. सामान्य तौर पर व्यवहार न्यायालय का कामकाज 27 अक्तूबर से चलेगा.