शिक्षा विभाग में पसरा सन्नाटा

भागलपुर : जिला शिक्षा विभाग में मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा. विभाग में नहीं के बराबर कर्मचारी पहुंचे थे. लेखा योजना, स्थापना शाखा, आरएमएसए में काफी कम संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. पूरा परिसर सूना पड़ा था. दोपहर 12 बजे तक कुछ कर्मचारी विभाग पहुंचे थे. मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि मतदान में ड्यूटी रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:26 PM

भागलपुर : जिला शिक्षा विभाग में मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा. विभाग में नहीं के बराबर कर्मचारी पहुंचे थे. लेखा योजना, स्थापना शाखा, आरएमएसए में काफी कम संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. पूरा परिसर सूना पड़ा था. दोपहर 12 बजे तक कुछ कर्मचारी विभाग पहुंचे थे.

मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि मतदान में ड्यूटी रहने के कारण ज्यादातर कर्मचारी नहीं आये. मंगलवार की सुबह तक कर्मचारी इवीएम मशीन जमा करवा रहे थे. आरडीडीइ कार्यालय में भी सन्नाटा था. यहां भी एक्का -दुक्का कर्मचारी ही कार्यालय पहुंचे थे. यहां भी काम कराने के लिए आने वाले शिक्षकों की भीड़ नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version