जेएलएनएमसीएच में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज

जेएलएनएमसीएच में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज – चुनाव के चलते तीन दिनों से कम आ रहे थे मरीज, मंगलवार को संख्या दोगुनी हुई – सुबह से शाम तक आउट डोर, इन डोर व इमरजेंसी वार्ड में रोगी लगातार पहुंचते रहे – एक अनुमान के मुताबिक मंगलवार को करीब 800 रोगी अस्पताल में दिखाने पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:13 PM

जेएलएनएमसीएच में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज – चुनाव के चलते तीन दिनों से कम आ रहे थे मरीज, मंगलवार को संख्या दोगुनी हुई – सुबह से शाम तक आउट डोर, इन डोर व इमरजेंसी वार्ड में रोगी लगातार पहुंचते रहे – एक अनुमान के मुताबिक मंगलवार को करीब 800 रोगी अस्पताल में दिखाने पहुंचे संवाददाता, भागलपुरविधानसभा चुनाव को लेकर शहर में वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन दिनों से रोगियों की संख्या भी कम हो गयी थी. चुनाव संपन्न होने और वाहनों की आवाजाही शुरू होते ही मंगलवार को बड़ी संख्या में मरीज जेएलएनएमसीएच पहुंचे. पिछले तीन दिनों से जहां 300 से 400 मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे, वहीं मंगलवार को तकरीबन 800 मरीज अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने बताया कि दिनभर मरीजों का आना लगा रहा. इमरजेंसी वार्ड हाउसफुल हो जाने के बाद कुछ मरीजों को बरामदे पर रख कर इलाज करना पड़ा. वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि चुनाव के बाद अचानक बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल आयेंगे, इसलिए सभी विभागों में डॉक्टरों को समय से ड्यूटी पर आने के लिए कह दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्पताल के जिन कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था, उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है.

Next Article

Exit mobile version