कांग्रेस उम्मीदवार : डटे रहे आवास पर, लेते रहे फीडबैक

भागलपुर : चुनाव के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा रोजाना की तरह सुबह छह बजे जगे और तैयार होकर पूरे दिन अपने आवास पर ही डटे रहे. उनके बिस्तर छोड़ने से पहले ही भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग और कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए पहुंच गये थे. वे दिन भर कार्यकर्ताओं, पोलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 10:05 PM

भागलपुर : चुनाव के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा रोजाना की तरह सुबह छह बजे जगे और तैयार होकर पूरे दिन अपने आवास पर ही डटे रहे.

उनके बिस्तर छोड़ने से पहले ही भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग और कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए पहुंच गये थे. वे दिन भर कार्यकर्ताओं, पोलिंग एजेंट और लोगों से मिले और उससे बातचीत कर फीड बैक लिया. अजीत शर्मा ने बताया कि फीडबैक से बातें सामने आयी है, उसमें स्पष्ट है कि वह इस बार भी भारी मतों से जीत रहे हैं.

वे दोपहर में कुछ देर के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल गये और वहां भरती जदयू कार्यकर्ता इबरार अंसारी के डेंगू पीड़ित पुत्र का हालचाल लिया. इसके बाद पुन: आवास पर आ गये और फिर से लोगों से मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा. उन्होंने बताया कि अब केवल रिजल्ट आने की देर है.

Next Article

Exit mobile version