मुहर्रम का चांद नहीं दिखा, पहलाम 24 को
भागलपुर : मुहर्रम का चांद मंगलवार को लोगों को नहीं दिखा. बुधवार को चांद होने पर 24 अक्तूबर को पहलाम होगा. हालांकि मुहर्रम को लेकर मुसलिम इलाकों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. इमामबाड़ों में रंग -रोगन किया जा रहा है. डॉ फारूक अली ने बताया कि संभवत: मुहर्रम का चांद बुधवार को हो […]
भागलपुर : मुहर्रम का चांद मंगलवार को लोगों को नहीं दिखा. बुधवार को चांद होने पर 24 अक्तूबर को पहलाम होगा. हालांकि मुहर्रम को लेकर मुसलिम इलाकों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. इमामबाड़ों में रंग -रोगन किया जा रहा है. डॉ फारूक अली ने बताया कि संभवत: मुहर्रम का चांद बुधवार को हो सकता है. इसके आधार पर मुहर्रम की पहली तारीख गुरुवार को होगी.