शहर में सफाई कराये जाने की मांग

शहर में सफाई कराये जाने की मांगसंवाददाता भागलपुरश्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति भागलपुर ने नवरात्र एवं मुहर्रम पर्व के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द शहर की साफ-सफाई कराते हुए विद्युत खंभों में एलइडी बल्ब लगाया जाये. इसके अलावा विसर्जन मार्ग व घाट तथा पूजा पंडाल के आसपास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 10:52 PM

शहर में सफाई कराये जाने की मांगसंवाददाता भागलपुरश्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति भागलपुर ने नवरात्र एवं मुहर्रम पर्व के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द शहर की साफ-सफाई कराते हुए विद्युत खंभों में एलइडी बल्ब लगाया जाये. इसके अलावा विसर्जन मार्ग व घाट तथा पूजा पंडाल के आसपास की सफाई कराने, सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गयी. डीएम व एसएसपी से समिति ने मांग किया है कि पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ाते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाये. मांग करने वालों में महासमिति के प्रवक्ता विनय कुमार सिन्हा, अनीता सिंह, धूरी यादव, कमल जायसवाल, भगवान यादव, सुरविंद भट्ट, माणिक पासवान, घोष, तरूपत घोष, ब्रजेश साह, प्रदीप लाल यादव निराला, विनय गुप्ता, गोविंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, आनंद मिश्रा प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version