भागलपुर : डीइओ कार्यालय से पिछले दो माह में दो महत्वपूर्ण फाइल गुम हो गया है. एक शिक्षिका व कस्तूरबा गांधी विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक के खिलाफ के मामला का यह फाइल है.
इसी के आधार पर दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होनी तय है. मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय राघोपुर खरीक की शिक्षिका गीता कुमार पर आरोप है कि फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियोजित शिक्षक बनी. यह मामला विजलेंस व शिक्षा विभाग के जांच करने के बाद सामने आया था.
शिक्षा विभाग स्थापना शाखा द्वारा सारे दस्तावेज जांच करने के बाद शिक्षिका की सेवा समाप्त करने के लिए फाइल में लिखा गया था.
वहीं कस्तूरबा गांधी विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक पर 21 लाख से अधिक की सरकारी राशि गबन करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार दोनों फाइल अगस्त माह से ही डीइओ कार्यालय से गुम हो गयी है.
लिहाजा फाइल के नहीं मिलने से दोनों आरोपित पर विभागीय कार्रवाई प्रक्रिया भी लटक गयी है. चर्चा यह भी है कि फाइल नहीं मिलने से दोनों आरोपित बच सकते हैं. –
-डीपीओ ने कहा :स्थापना डीपीओ ज्योति कुमार ने बताया कि शिक्षिका रीता कुमारी फर्जीवाड़ा के आरोप में सेवा समाप्त करने के लिए डीइओ कार्यालय को फाइल भेजी गयी थी. डीइओ स्तर से ही सारी कार्रवाई होनी है.
लेकिन दो माह बाद जब फाइल डीइओ कार्यालय से मांगी गयी, ताे बताया गया कि संबंधित कर्मचारी को फाइल लौटा दी गयी है. संबंधित कर्मचारी फाइल लौटाने की बात से इनकार कर रहा है.
डीइओ कार्यालय से फाइल मांगने पर बार -बार कहा जा रहा है कि कर्मचारी को फाइल दे दी गयी है. उस कर्मचारी का नाम मांगने पर भी कुछ नहीं बताया जा रहा है. जबकि विभागीय पंजी में दर्ज कर डीइओ कार्यालय में फाइल भेजी गयी थी. हालात यह है कि डीइओ कार्यालय में महत्वपूर्ण फाइल का आदान -प्रदान नहीं हो रहा है. फाइल को लेकर कर्मचारियों के बीच संशय बनी हुई है.
विभागीय काम फाइल के अभाव में आगे नहीं बढ़ रहा है. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक पर कार्रवाई करने के लिए फाइल भेजी गयी थी. दो माह से फाइल गुम है. ऐसे में डीइओ कार्यालय में फाइल भेजने में डर लगता है. -फाइल गुम होने की बात नहीं है. किसी फाइल में दब गया होगी. फाइल खोजी जा रही है.फूल बाबू चौधरी, डीइओ