डेंगू के पांच नये मरीज भरती
डेंगू के पांच नये मरीज भरती – एलिजा टेस्ट में 250 में 100 से ज्यादा मामलों में डेंगू के पॉजिटिव रिजल्ट- सीआरपीएफ जवान प्रदीप कुमार का प्लेटलेट्स अभी भी 80 हजार के नीचे संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में बुधवार को डेंगू वार्ड में पांच नये मरीज भरती हुए. डेंगू वार्ड में बुधवार को 20 […]
डेंगू के पांच नये मरीज भरती – एलिजा टेस्ट में 250 में 100 से ज्यादा मामलों में डेंगू के पॉजिटिव रिजल्ट- सीआरपीएफ जवान प्रदीप कुमार का प्लेटलेट्स अभी भी 80 हजार के नीचे संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में बुधवार को डेंगू वार्ड में पांच नये मरीज भरती हुए. डेंगू वार्ड में बुधवार को 20 मरीजों का उपचार चल रहा था. 23 अगस्त से डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की कुल संख्या 250 हो गयी हैं. माइक्रो बायलॉजी विभाग द्वारा किये गये एलिजा टेस्ट में 250 में 100 से ज्यादा मामलों में डेंगू के पॉजिटिव रिजल्ट आये. पांच नये मरीजों के नाम श्रेयस (11) पिता आलोक कुमार इशाकचक भागलपुर, अर्जुन साह (40) पिता स्व महादेव साह राजमहल साहेबगंज, वंदना कुमारी (30) पति नवल किशोर सिंह जगदीशपुर भागलपुर, चंदन कुमार दास (30) पिता सियाराम यादव जीच्छो भागलपुर, छोटू दास (21) पिता बीरबल दास अमरपुर भागलपुर हैं. सीआरपीएफ जवान की हालत स्थिर डेंगू से पीड़ित केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान प्रदीप कुमार बारिक की हालत स्थिर बनी हुई है. बुधवार को ब्लड जांच रिपोर्ट में प्रदीप का प्लेटलेट्स 78 हजार आया, जबकि मंगलवार की जांच में 81 हजार प्लेटलेट्स था. प्लेटलेट्स चार हजार भले ही कम हुआ है, लेकिन उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. जवान प्रदीप कुमार बारिक पिता दुखीरन बारिक ओड़िसा के बालेश्वर का रहने वाला है. जवान को बिहार विधानसभा के चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. डेंगू होने के कारण बांका में हुए चुनाव में 12 अक्तूबर को वह ड्यूटी नहीं कर सका.